चेन्नई: 120 People Thrashed My Wife Half Naked फिल्म पान सिंह तोमर तो आपको याद ही होगा। इस फिल्म में जमीन विवाद को लेकर पान सिंह तोर बगावत का रास्ता अपना लेते हैं और डकैत बन जाते हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि पान सिंह तोमर जमीन विवाद को लेकर पुलिस थाने के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं, लेकिन मदद नहीं मिलती और फिर वो बागी हो जाते हैं। ऐसे ही सेना के जवान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। सेना के जवान का आरोप है कि उसकी पत्नी को 120 लोगों ने बेरहमी से पीटा है। इस वीडियो को सेवानिवृत्त सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन त्यागराजन द्वारा शेयर किया गया है।
120 People Thrashed My Wife Half Naked मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में जो सेना के जवान दिखाई दे रहे हैं वो हवलदार प्रभाकरन हैं। बताया जा रहा है कि वो तमिलनाडु के पदवेदु गांव के रहने वाले हैं। ये वीडियो तमील भाषा में हैं, जिसमें प्रभाकरन कह रहे हैं कि उनकी पत्नी तमिलनाडु के तिरुवन्नमलाई जिले में एक दुकान चलाती है और उसे अर्धनग्न कर 120 लोगों ने बेरहमी से पीटा है। उनका ये भी आरोप है कि पत्नी की दुकान में तोड़फोड़ भी की गई है।
Read More: शादी से तीन दिन पहले काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट, हल्दी की रस्म के बाद निकला था घर से
वहीं, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। ‘यह महिला, कथित तौर पर रेणुगंबल मंदिर द्वारा लीज पर ली गई जमीन पर दुकान चलाती है। इस दुकान को लेकर ही झगड़ा है।’ दोनों के बीच धन के बदले जमीन वापस करने का समझौता फरवरी में हुआ था। लेकिन जवान की पत्नी और उसकी मां ने जमीन खाली करने से इनकार कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने आगे कहा कि महिलाओं पर बिल्कुल भी हमला नहीं किया गया था।
Read More: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, गस्त पर निकली थी DRG और BSF की संयुक्त टीम
दूसरी ओर, भाजपा तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई ने भी घटना का जायजा लिया और कहा कि उन्होंने हवलदार से बात की है। उन्होंने कहा, ‘हवलदार के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई, जो कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हैं और उनकी पत्नी तिरुवन्नमलाई से बाहर हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ था! हमारी पार्टी के लोग अब उन्हें देखने के लिए जा रहे हैं, जो वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
— Lt Col N Thiagarajan Veteran (@NTR_NationFirst) June 10, 2023