भारत में कोविड के 120 नए मामले आए सामने

भारत में कोविड के 120 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 03:46 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 846 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में वायरस से दिल्ली में एक मौत का मामला सामने आया है।

पिछले साल पांच दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों तक सिमट गई थी, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 841 मामले 31 दिसंबर को सामने आए थे।

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरुप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 लोगों की मौत हुई थी।

देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव