भारत में कोविड-19 के 112 नए मामले आए सामने

भारत में कोविड-19 के 112 नए मामले आए सामने

भारत में कोविड-19 के 112 नए मामले आए सामने
Modified Date: January 29, 2024 / 02:27 pm IST
Published Date: January 29, 2024 2:27 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचारधीन मरीजों की संख्या 1,460 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के आठ बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से कोई मौत नहीं हुई है।

पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में आ गई थी, लेकिन वायरस के नए स्वरुप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

 ⁠

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में सर्वाधिक 31 दिसंबर को 841 मामले सामने आए थे जो मई 2021 में आए मामलों का 0.2 प्रतिशत थे।

कोविड के उपचाराधीन मरीजों में से लगभग 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।

अधिकारिक सूत्रों ने कहा,’वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन-1′ उपस्वरुप की वजह से न तो नये मामलों में तेजी से वृद्धी हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।’

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरुप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मौतें हुई थीं।

देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में