त्रिपुरा में कोविड-19 के 112 नए मामले, एक और मरीज की मौत
त्रिपुरा में कोविड-19 के 112 नए मामले, एक और मरीज की मौत
अगरतला, 21 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में बुधवार को कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29,800 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में इस समय 2,458 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 26,990 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। वहीं, 23 मरीज दूसरे राज्यों को जा चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि एक और संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 329 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी त्रिपुरा जिले में कुल 174 लोगों की मौत हुई है। राज्य की राजधानी अगरतला इसी जिले का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 4,38,337 नमूनों की कोविड-19 के लिये जांच हो चुकी है।
भाषा
शुभांशि नरेश
नरेश

Facebook



