नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच देश की मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मुंबई पुलिस ने इंडोनेशिया से आए 11 तबलीगी जमात के सदस्यों को क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभ में 10 क्वारंटाइन में थे और 1 को पॉजिटिव पाया गया था। टेस्ट निगेटिव आने के बाद गिरफ्तारी की गई, उन्हें 28 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
Read More: जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन में दी सशर्त छूट, सिर्फ पांच घंटे ही खुलेंगी किराना दुकानें
वहीं दूसरी ओर देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार पूरे देश में लॉक डाउन को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। इस संबंध में पीएम मोदी ने आज देशभर के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ बैठक में 3 मई के बाद लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने इस दौरान चर्चा करते हुए कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है, दुनिया भर में लॉकडाउन कारगर हो रहा है। पीएम ने कहा कि हम सभी के सामूहिक प्रयासों का असर अब दिख रहा है।
पीएम मोदी के साथ मीटिंग में ज्यादातर राज्य 3 मई के बाद चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में हैं, सिर्फ मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, उन्होंने सभी राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करने की अपील की है, उन्होने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में रोक लगाया जाए।