11 Kuki militants killed in Manipur encounter

Manipur Latest Encounter: मणिपुर में 11 उग्रवादियों का एनकाउंटर.. आगजनी की घटनाएं भी आई सामने.. CRPF ने मौके पर ही किया ढेर, देखें Video..

11 Kuki militants killed in Manipur encounter इस एनकाउंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान भी घायल हुए हैं जबकि इलाके से पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है।

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 08:40 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 6:59 pm IST

11 Kuki militants killed in Manipur encounter: मणिपुर: पूर्वोत्तर के मणिपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहाँ सुरक्षाबलों के साथ हुए एक मुठभेड़ में जवानों ने करीब 11 कुकी उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया जा रहा हैं कि कथित तौर पर सभी हथियारबंद उग्रवादी थाने में हमला करने की योजना बनाकर आये थे।

Read More: Retired Employees on Contract Basis: रिटायर कर्मियों को संविदा पर जॉब करने का मौक़ा.. मिलेगी रेग्युलर कर्मचारियों वाली सुविधायें, जानें किस विभाग ने शुरू की ऐसी अनोखी योजना

11 Kuki militants killed in Manipur encounter न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से आई खबर के अनुसार, अफसरों ने बताया कि भारी संख्या में हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों में आग लगा दी। इसके अलावा उन्होंने कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला किया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया।

Read Also: Whatsapp group registration online: फ्री में नहीं बना पाएंगे व्हाट्सप्प पर ग्रुप.. चुकाने पड़ेंगे करीब 4 हजार रुपये, बिना पंजीयन बना समूह तो खैर नहीं..

11 Kuki militants killed in Manipur encounter वही इस एनकाउंटर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के 2 जवान भी घायल हुए हैं जबकि इलाके से पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना मिली है। बहरहाल इलाके में बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो