10000 RS challan for not giving Pass fire brigade vehicles-ambulance

कटेगा सीधे 10000 रुपए का चालान, अगर आ गए इन दो वाहनों के सामने! जान लें नियम नहीं तो पड़ेगा भुगतना

कटेगा सीधे 10000 रुपए का चालान, अगर आ गए इन दो वाहनों के सामने! 10000 RS challan for not giving Pass fire brigade vehicles-ambulance

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : June 22, 2022/6:56 am IST

नई दिल्ली: New Traffic rule on Pass वाहन चालकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करने से व्यावस्था तो बनी ही रहती है साथ ही चालक और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से भी ये बेहद जरूरी है। अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपका चालान कट सकता है। सिर्फ चालान ही नहीं, कई यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जेल तक भेजे जाने का कानून है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: Horoscope 22 June: केतु ने बदली अपनी दिशा, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

10000 RS challan for not giving Pass हालांकि, कई बार लोगों को कुछ नियमों की जानकारी नहीं होती है और जानकारी की कमी के कारण वह अनजानें में ही यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं। लेकिन, यह भी एक गंभीर बात है क्योंकि अगर आप सड़क पर यात्रा कर रहे हैं तो आपको कुछ बुनियादी यातायात नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। इसीलिए, हम बार-बार यातायात नियमों को लेकर अपने पाठकों को अपडेट भी करते रहते हैं। आज भी हम एक नियम की जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं, जिसके बारे में शायद कम ही लोगों को पता होगा।

Read More: UPSC की तैयारी कर रही युवती से रेप, शादी का झांसा देकर युवक ने बनाया हवस का शिकार, फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती

दरअसल, आपने सुना होगा कि अगर आप किसी एम्बुलेंस को सड़क पर अपने पीछे आते हुए देखें तो उसे तुरंत रास्ता दे दें या फिर दमकल विभाग की गाड़ी को देखें तो उसे भी रास्ता दे दें। यह नैतिक आधार पर तो जरूरी है ही क्योंकि हो सकता है कि यह वाहन समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच जाएं तो किसी की जान बचा सकते हैं। इसके अलावा, सरकार ने भी इससे जुड़े नियम बना रखें हैं।

Read More: स्टेज पर ही दूल्हे ने फोटोग्राफर को जड़ा तमाचा, दुल्हन के साथ मेहमानों के सामने कर रहा था ऐसी हरकतें

मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार, किसी भी वाहन चालक के लिए जरूरी है कि वह इमरजेंसी व्हीकल्स- जैसे एम्बुलेंस और दमकल वाहन आदि को रास्ता दें। हमने उदाहरण के तौर पर दो वाहनों का नाम लिया है। इसके अलावा भी जो इमरजेंसी व्हीकल्स हैं, उन्हें सभी को रास्ता देना जरूरी होता है। ऐसा नहीं करने पर चालान कट सकता है।

Read More: लेडी टीचर ने क्लासरूम में स्टूडेंट्स के साथ लगाए ठुमके, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर हो गया ताबड़तोड़ वायरल

मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर 10,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है। संशोधित एमवी अधिनियम की धारा 194 (ई) के तहत चालान काटा जता है।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी, इस दिन से बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता, सरकार कर रही विचार