सीकर : Bus Accident In Rajasthan : राजस्थान के सीकर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी।बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस घुमाव में नहीं घुम पाई और पुलिया से टकरा गई।
Bus Accident In Rajasthan : लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि, यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है। वहीं, इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया।
Bus Accident In Rajasthan : वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिय से नीचे से निकलते समय बस का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद बस पुलिय से जा टकराई। लक्ष्मणगढ़ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस भीषण सड़क हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गंभीर घायलों को सीकर के कल्याण अस्पताल में रेफर किया गया, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
शमशान घाट ले जाते ही जिंदा हो गया शख्स! देखकर…
2 hours ago