जहरीली शराब का कहर, तीन महिलाओं समेत 10 की मौत, मचा हड़कंप

जहरीली शराब का कहर, तीन महिलाओं समेत 10 की मौत, मचा हड़कंप! 10 people died after drinking spurious liquor,

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 07:21 AM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 07:21 AM IST

विल्लुपुरम: 10 people died after drinking spurious liquor देश के कई राज्यों में जहरीली शराब का कहर देखने को मिल रहा है। आए दिन जहरीली शराब से लोगों के मौत का मामला सामने आते रहता है। ऐसा ही एक मामला तमिनाडु से सामने आया है। जहां जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यहां तमिलनाडु के चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में नकली शराब की दो घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें जहरीली शराब पीने से तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।

Read More: अदालतों के चक्कर काटकर थक गए है तो अपनाएं पं. प्रदीप मिश्रा के ये उपाय, प्रकरण से मुक्ति के साथ मिलेगी केस में जीत

10 people died after drinking spurious liquor मामले में पुलिस ने बताया कि विल्लुपुरम जिले में मरक्कनाम के नजदीक एक्कियारकुप्पम में रविवार को 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चेंगलपट्टू के मदुरंथगम में शुक्रवार को 2 और रविवार को एक कपल की मौत हो गई। सभी की मौतें जहरीली शराब पीने से हुई हैं।

Read More: आज जारी होगा कक्षा 5वीं और 8वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बताया कि घटना के संबंध में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि करीब दो दर्जन से अधिक लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक