बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार

बीमा कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: November 19, 2022 2:57 pm IST

नोएडा, 19 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने जीवन बीमा कराने के नाम पर ठगी करने के आरोप में शनिवार दोपहर एक गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ठगी करने के लिए के लिए कथित रूप से कॉल सेंटर का संचालन करते थे। उन्हें थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद, ठाकुर सिंह, पंकज गिरी, संजय सिंह, मोहित, सौरव बंसल, आकाश कुमार, आशीष, अंकित गिरी और रुखसार के तौर पर हुई है।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के खातों से संबंधित दस्तावेज, चेक बुक आदि बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग जीवन बीमा कराने वाली कंपनियों के कर्मचारियों से सांठगांठ कर लोगों का डेटा हासिल कर, ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

भाषा सं. नेत्रपाल नोमान

नोमान


लेखक के बारे में