Publish Date - February 2, 2025 / 03:30 PM IST,
Updated On - February 2, 2025 / 03:30 PM IST
Ad
Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? Image Source: Telangana CMO X
HIGHLIGHTS
10 कांग्रेस विधायकों ने गुप्त बैठक की
सीएम रेवंत रेड्डी ने तुरंत मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास को तलब कि
अगर बगावत होती है, तो सरकार अल्पमत में आ सकती है
हैदराबाद: Telangana Congress MLA दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों का पारा हाई है। चुनाव के चलते पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच तेलंगाना में कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। खबर है कि कांग्रेस पार्टी के 10 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए गुप्त बैठक की है। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसकी शिकायत पार्टी हाईकमान से भी की थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, विधायकों की बैठक की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं।
Telangana Congress MLA कांग्रेस के बागी विधायकों की मानें तो प्रदेश सरकार के मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास मनमानी कर रहे हैं और इसी बात से विधायकों की नाराजगी है। बताया जा रहा है कि विधायकों की नाराजगी की खबर मिलते ही सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने मंत्री श्रीनिवास को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक से अधिकारियों को दूर रहने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना में विधान परिषद और स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।
कांग्रेस के दस विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल हैं। इन्होंने कांग्रेस नेता अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर यह बैठक की थी।
आपको बता दें कि अगर ये 10 विधायक बगावत करते हैं तो रेवंत रेड्डी की सरकार अल्पमत में आ सकती है। फिलहाल कांग्रेस के पास तेलंगाना में 64 विधायक हैं। विधानसभा में जरूरी बहुमत से सिर्फ 4 अधिक है। वहीं, बीआरएस के 39 विधायक हैं। भाजपा के 8 और एआईएमआईएम के 7 विधायक हैं।