Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? 10 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए की गुप्त बैठक, बढ़ गई सीएम की टेंशन

Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? 10 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए की गुप्त बैठक, बढ़ गई सीएम की टेंशन

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 03:30 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 03:30 PM IST
Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? Image Source: Telangana CMO X

Telangana Congress MLA: गिरने वाली है इस राज्य की कांग्रेस सरकार? Image Source: Telangana CMO X

HIGHLIGHTS
  • 10 कांग्रेस विधायकों ने गुप्त बैठक की
  • सीएम रेवंत रेड्डी ने तुरंत मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास को तलब कि
  • अगर बगावत होती है, तो सरकार अल्पमत में आ सकती है

हैदराबाद: Telangana Congress MLA दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों का पारा हाई है। चुनाव के चलते पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं। लेकिन इस बीच तेलंगाना में कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। खबर है कि कांग्रेस पार्टी के 10 विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए गुप्त बैठक की है। बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक सरकार से नाराज चल रहे हैं, जिसकी शिकायत पार्टी हाईकमान से भी की थी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, विधायकों की बैठक की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हरकत में आ गए हैं।

Read More: MPSC Exam: 40 लाख रुपए में PSC का प्रश्नपत्र.. अभ्यर्थी को फोन कर शख्स किया ऑफर, अब तीन लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

Telangana Congress MLA कांग्रेस के बागी विधायकों की मानें तो प्रदेश सरकार के मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास मनमानी कर रहे हैं और इसी बात से विधायकों की नाराजगी है। बताया जा रहा है कि विधायकों की नाराजगी की खबर मिलते ही सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने मंत्री श्रीनिवास को बैठक के लिए बुलाया है। इस बैठक से अधिकारियों को दूर रहने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दें कि हाल ही में तेलंगाना में विधान परिषद और स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं।

Read More: IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final: Gongadi Trisha की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत, दूसरी बार वर्ल्ड कप किया अपने नाम

कांग्रेस के दस विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल हैं। इन्होंने कांग्रेस नेता अनिरुद्ध रेड्डी के फार्महाउस पर यह बैठक की थी।

Read More: संपत्ति नहीं पिता के शव के बंटवारे पर अड़े कलयुगी पुत्र.. लाश को बीच से काटकर करना चाहते हैं दाह संस्कार, घंटों चला विवाद

आपको बता दें कि अगर ये 10 विधायक बगावत करते हैं तो रेवंत रेड्डी की सरकार अल्पमत में आ सकती है। फिलहाल कांग्रेस के पास तेलंगाना में 64 विधायक हैं। विधानसभा में जरूरी बहुमत से सिर्फ 4 अधिक है। वहीं, बीआरएस के 39 विधायक हैं। भाजपा के 8 और एआईएमआईएम के 7 विधायक हैं।

Read More: Pet Ki Gas Ko Jad Se Kaise Khatm Kare: पेट में गैस बनने पर तुरंत करें ये काम, झट से मिलेगा छुटकारा, जानें घरेलू उपाय 

"तेलंगाना कांग्रेस में बगावत" की वजह क्या है?

कांग्रेस के 10 विधायक मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास के रवैये से नाराज हैं और सरकार में उनकी अनदेखी होने का आरोप लगा रहे हैं।

"तेलंगाना कांग्रेस में बगावत" करने वाले विधायकों के नाम कौन-कौन से हैं?

बागी विधायकों में नैनी राजेंदर रेड्डी, भूपति रेड्डी, येनम श्रीनिवास रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, संजीव रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी और बीरला इलैय्या शामिल हैं।

"तेलंगाना कांग्रेस में बगावत" से क्या सरकार गिर सकती है?

कांग्रेस के पास 64 विधायक हैं, और अगर 10 विधायक बगावत करते हैं, तो सरकार अल्पमत में आ सकती है।

"तेलंगाना कांग्रेस में बगावत" का फायदा किसे हो सकता है?

बीआरएस (39 विधायक), भाजपा (8 विधायक), और एआईएमआईएम (7 विधायक) इस राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठा सकते हैं।

"तेलंगाना कांग्रेस में बगावत" के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने क्या कदम उठाए?

सीएम रेवंत रेड्डी ने मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास को तलब किया और संकट को संभालने के लिए चर्चा शुरू कर दी है।