कानपुर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) फतेहपुर जिले के औंग क्षेत्र में मंगलवार को छात्राओं से भरी एक निजी बस के ट्रक से टकरा जाने से एक छात्रा की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रयागराज पुलिस क्षेत्र के महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बिंदकी के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के इंटरमीडिएट की छात्राओं को लेकर स्कूल बस शैक्षणिक भ्रमण पर कानपुर के ‘टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट’ जा रही थी।
आईजी ने बताया कि जीआईसी कॉलेज के विद्यार्थी तीन बसों से ‘टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट’ में शैक्षणिक भ्रमण के लिए जा रहे थे, तभी एक बस चालक ने एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और बस ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि 13 छात्राएं और दो शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद औंग थाने की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया तथा घायल छात्राओं और शिक्षिकाओं को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल ले गयी, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा नशरा फातिमा (17) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (फतेहपुर) विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह घटना के बाद बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद फतेहपुर में हुए हादसे में मृत छात्रा के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।’
पोस्ट में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल विद्यार्थियों का समुचित एवं नि:शुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मृतक छात्रा के परिजनों को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।’
भाषा सं सलीम
राजकुमार
राजकुमार
राजकुमार