Ayodhya Ram Mandir Paduka: उत्तर प्रदेश। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले नए भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है। कई दिग्गज हस्तियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है। देश के कोने कोने से साधु संतों को जमावड़ा भी लगेगा। वहीं, राम मंदिर के मुख्य द्वार पर लगने वाले घंटे के बाद अब प्रभु श्रीराम की पादुका बनकर तैयार हो गई है, जिसे देशभर में घुमाया जा रहा है।
1 किलो सोना और 7 किलो चांदी ने बनी पादुका
बता दें कि ये पादुका 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार की गई है। इनमें बेशकीमती रत्नों का उपयोग भी किया गया है, जिसे हैदराबाद के श्रीचल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बनाया है। वहीं, अभी देशभर में घुमाया जा रहा है। हालांकि ये पादुका प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अयोध्या पहुंचेंगी, लेकिन भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव बाद पादुका रखी जाएगी। कहा जा रहा कि पादुकाएं 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। फिलहाल अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जोर-शोर से तैयारी चल रही है।
अतिथियों को इन नियमों का करना होगा पालन