हारमोनियम की स्वरलहरियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध ,20 जिलों के युवाओं ने दी एकल प्रस्तुति

हारमोनियम की स्वरलहरियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध ,20 जिलों के युवाओं ने दी एकल प्रस्तुति

  •  
  • Publish Date - January 14, 2020 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

रायपुर। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न रागों और लोकधुनों पर आधारित हारमोनियम वादन ने साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रोताओं को घंटों बांधे रखा। एकल हारमोनियम वादन स्पर्धा में 15 से 40 वर्ष आयु वर्ग में 20 जिलों के युवाओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

पढ़ें- दो फर्जी शिक्षाकर्मी भाई-बहन गिरफ्तार, फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट के आधार पर कर रहे थे नौकरी

बलौदाबाजार जिले के प्रतिभागी विजय शंकर साहू ने राग कौशिक ध्वनि पर ठुमरी, जांजगीर-चांपा के हरप्रसाद बंजारे ने राग भैरवी, मुंगेली की सु पूजा ठाकुर ने राग केदार, गरियाबंद के दीपक साहू ने राग मिश्र पटदीप, कबीरधाम के वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने तीन ताल में ठुमरी, नारायणपुर के गुड्डूराम ने राग यमन, रायपुर के शिवांश कुर्म ने राग किरवानी और बालोद के राजेश साहू ने ठुमरी पर आधारित धुनों की हारमोनियम पर आकर्षक प्रस्तुति दी। बस्तर के देवेन्द्र सिंह, जशपुर के राजेन्द्र प्रेमी एवं दुर्ग के समीर शर्मा ने छत्तीसगढ़ी लोकधुनों से ऑडिटोरियम में समां बांधा।

पढ़ें- 3 आईएएस अफसरों का तबादला, सौरभ कुमार- आयुक्त, रायपुर नगर निगम

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रियांशु पाण्डेय, बेमेतरा के रोशन कुमार, कोरिया की सु पूर्णिमा रजवाड़े, राजनांदगांव के ईश्वर दास महंत, सूरजपुर के मोती लाल सारथि, सरगुजा के विकास कुमार, दंतेवाड़ा के सागर कश्यप, रायगढ़ के आकाश तांडी तथा धमतरी के धर्मेन्द्र कुमार ने भी हारमोनियम पर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

पढ़ें- सामने आया छत्तीसगढ़ के ‘आसाराम’ का कारनामा, महिला ने लगाया ईश्वर के…

बुजुर्ग ने बल्ब में दिखाया कारीगरी का हुनर