आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासियों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासियों की समस्याओं का मौके पर हुआ निराकरण

  •  
  • Publish Date - August 29, 2019 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

डिंडौरी । जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैगा आदिवासी बाहुल्य खमरिया गांव में आज आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें खमरिया सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी तादात में समस्याएं लेकर पहुंचे। स्थानीय विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिखाने कुछ ग्रामीण बोतल में दूषित पानी लेकर पहुंचे थे। वहीं सरकारी दुकान से अनाज नहीं मिलने से नाराज एक महिला ने तो मंच में बैठे अधिकारीयों को जमकर खरी खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें-  दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस में चार दावेदार, बीजेपी खेमे में …

कार्यक्रम में समस्याओं को अंबार और ग्रामीणों की नाराजगी देख स्थानीय विधायक भूपेंद्र मरावी ने जनता के बीच जाकर मोर्चा संभाला तब जाकर ग्रामीण शांत हुये। स्थानीय विधायक एवं कलेक्टर ने समस्याओं निराकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में कुल 62 आवेदन मिले हैं जिसमें करीब 17 समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया है ।

ये भी पढ़ें- किशोरी के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

वहीं विधायक भूपेंद्र मरावी ने आपकी सरकार आपके द्धार कार्यक्रम को प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभिनव पहल बताते हुये लोगों की क्षेत्रीय समस्याओं को शीघ्र निराकरण का भरोसा जताया है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार में वित्त विभाग के सचिव मुकेश अग्रवाल,कलेक्टर,विधायक सहित जिले के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9hipsnpKDzM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>