मछली पकड़ने गया युवक फंसा बीच मंझधार में, तेज धार के बीच शाम 6 बजे से खड़ा है एक पेड़ के सहारे

मछली पकड़ने गया युवक फंसा बीच मंझधार में, तेज धार के बीच शाम 6 बजे से खड़ा है एक पेड़ के सहारे

  •  
  • Publish Date - August 16, 2020 / 06:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

बिलासपुर: खूंटाघाट बांध के वेस्टवियर साइड में भारी बहाव के बीच एक पेड़ के सहारे घंटों से फंसे हुए युवक को निकालने की कवायद देर रात तक जारी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की टीम रेस्क्यू में लगी हुई है।

Read More: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत, तीन मवेशियों की भी मौत

जानकारी के मुताबिक शाम करीब 6 बजे एक युवक मछली मारने की नीयत से खूंटाखाट बांध के वेस्ट वियर के पास उतर गया। दर्जनों नालों और कई नदियों से भारी बारिश के कारण बांध में पानी तेजी से पहुंचने लगा और देखते ही देखते वह युवक तेज बहाव में फंस गया। बताया जा रहा है कि नदी के बीच में फंसे युवक को तैरना आता है, इसीलिए वह कुछ आगे एक पेड़ पर जाकर टिक गया। इस बीच लगातार वेस्ट वियर पर पानी का बहाव बढ़ने लगा। इस खौफनाक मंजर के बीच लटके युवक के बचाव के लिये बांध में कोई व्यवस्था नहीं है। रात 10 बजे तक की सूचना है कि उसी पेड़ के सहारे युवक टिका हुआ है। टीले के बीच इस पेड़ की मजबूत जड़ें पानी के तेज बहाव के बावजूद नहीं उखड़ी हैं, जिसके चलते युवक की जान अब तक बची हुई है।

Read More: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार दो भाई कोरोना पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल में किया गया एडमिट

सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी वेस्ट वियर के तेज बहाव में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, उनके पास कोई साधन भी नहीं है। बिलासपुर कंट्रोल रूम को सूचना के बाद नगर सेना और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। युवक को रेस्क्यू करने की कवायद की जा रही है। गौरतलब है कि, पूरे बिलासपुर जिले में आज दिनभर तेज बारिश हुई। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं और जन-जीवन अस्त व्यस्त है।

Read More: जियो यूजर्स के लिए कंपनी ला रही खास रिचार्ज ऑफर, फ्री में देख पाएंगे IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग