बिलासपुर । जिले के सकरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। मनोज सारथी नाम के एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पत्नी को चाकू मारते देख बीच बचाव करने आए सास ससुर पर भी युवक ने हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- बिजली आपूर्ति में 2018 के मुकाबले बेहतर सुधार, 19 लाख 84 हजार घरों को किया गया रोशन
आरोपी के हमले से महिला की मौत हो गयी है वहीं उसकी सास की हालत गंभीर बतायी जा रही है। चाकू के हमले से घायल ससुर की हालत फिलहाल स्थिर है।
ये भी पढ़ें- जीत के बाद सांसद केपी यादव ने निकाली आभार यात्रा, जनता को दिए धन्यवाद
पुलिस बयान के अनुसार घर पर चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है।