रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों के प्रति बेहद संवेदनशीलता से पेश आ रही है। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को छत्तीसगढ़ में वापस लाने के लिए प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0: ऑरेंज ज़ोन में टैक्सी-कैब को रहेगी छूट, यातायात समेत …
इस संबंध में राजधानी रायपुर डिप्टी कलेक्टर US अग्रवाल का बयान सामने आया है। अग्रवाल ने कहा कि झारखंड के मजदूरों लिए आज शाम या कल सुबह रायपुर बसें पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग मामले में 5 और लोग पुलिस के हत्थे चढ़े, अब तक 9 न…
छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को वापस लेकर बसें आएंगी। अफवाह को लेकर जिला प्रशासन ने तस्वीर साफ की हैं। मजदूर या प्रवासी लोगों को जिला लेबर कंट्रोल रूम के लैंड लाइन नंबर पर नाम दर्ज कराना होगा। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि आज झारखंड के लिए बसें नहीं चलेगी। मजदूरों से अपील की है कि वे अफवाह पर विश्वास न करें ।