पन्ना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के चलते आरोप-प्रत्यारोप, धरना-प्रदर्शन का दौर चल रहा है। ताजा मामला पन्ना जिले का है, जहां जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अक्षय तिवारी सहित 9 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर थाना धरमपुर में मामला दर्ज किया गया है ।
ये भी पढ़ें- मंत्री रविंद्र चौबे और मो. अकबर ने राज्यपाल से की मुलाकात, अमृत खलख…
दरअसल जिला युवक कांग्रेंस के द्वारा कल धरमपुर में अघोषित विद्युत कटौती व बिजली के बढ़े बिलों के विरोध में धरमपुर में धरना प्रदर्शन व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया था।
ये भी पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली
इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण एवं कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करते पाए जाने पर थाना प्रभारी ने जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित 9 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर धारा 188 151, 269, 270, 250 एवं 51 आपदा प्रबंधन नियम के तहत मामला दर्ज किया है।