धान की मिसाई करते थ्रेसर मशीन में पिसा मजदूर, दुर्गा विसर्जन के लिए घर से निकले युवक की दर्दनाक मौत | Workers crushed in thresher machine emitting paddy Painful death of a laborer who left home for Durga immersion

धान की मिसाई करते थ्रेसर मशीन में पिसा मजदूर, दुर्गा विसर्जन के लिए घर से निकले युवक की दर्दनाक मौत

धान की मिसाई करते थ्रेसर मशीन में पिसा मजदूर, दुर्गा विसर्जन के लिए घर से निकले युवक की दर्दनाक मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: October 28, 2020 6:51 am IST

बलरामपुर । जिले के सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विमलापुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां धान की मिसाई करते समय एक मजदूर थ्रेसर मसीन में घुस गया और उसमें पिसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कला में संवेदनशीलता पैदा करने की ताकत है : शबाना

मजदूर का नाम बंधू पंडो है और वो घर से दुर्गा विर्सजन के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में उसका पड़ोसी मुंसीराम उसे अपने साथ धान मिसाई के लिए घर ले गया, धान मिसाई के दौरान ही अचानक मजदूर पंडो का हाथ पहले थ्रेसर मसीन में घुस गया और देखते ही देखते उसका पूरा शरीर थ्रेसर मसीन में घुस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मानहानि के मामले में अदालत मे…

हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई । सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की टीम ने मामले में विवेचना शुरु कर दी है । जांच में यह पता चला की थ्रेसर मशीन को एक अप्रशिक्षित ऑपरेटर चला रहा था।