20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिलेवरी

20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिलेवरी

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 09:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जबलपुर। शहर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। बावजूद इसके 20 अप्रैल से कई शासकीय कार्यालयों को सशर्त खोला जा रहा है। डिफेंस फैक्ट्री, रेलवे, MPRDC, RES, NHAI, सिंचाई विभागों को जिला प्रशासन ने सशर्त अनुमति जारी की है।

ये भी पढ़ें- देश में 15722 हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 2463 संक्रमित हुए स्वस्थ तो …

प्रशासनिक अनमति में इस बात का जिक्र किया गया है कि दफ्तरों में हर दिन स्वास्थ्य जांच और कोरोना स्क्रीनिंग करनी होगी, 20% से ज्यादा कर्मचारी एक शिफ्ट में काम नहीं करेंगे । वहीं दो शिफ्ट के बीच कम से कम 1 घण्टे का अंतर रखा जाएगा, निजी उद्योगों को शुरू करने में जिला प्रशासन ने फिलहाल कोई आदेश नहीं दिया है । इस संबंध में विचार उपरांत फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच आतंकवादियों ने देश की सीमा पर मचाया उत्पात, मुठभ…

वहीं व्यवसायिक इलाके 20 अप्रैल के बाद भी बंद रहेंगे, सराफा कंटेन्मेंट ज़ोन के पास स्थित व्यवसायिक इलाके बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि थोक व्यापारियों को रिटेलर्स को होम डिलेवरी करनी होगी। इस दौरान नगर निगम वाहनों की सुविधा देकर होम डिलेवरी में थोक व्यापारियों की मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन ने लिए शिव चौक के फेरे, अनोखे तरीके से नि…

बता दें कि 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद 15 अप्रैल से इसे 3 मई तक बढ़ाया गया है। इस दौरान सभी ट्रेनें, फ्लाइट, बस सेवा बंद रहेंगी। साथ ही राज्यों में जरुरी सेवाओं को ही चालू रखने के निर्देश है। पीएम मोदी ने देश को अपने संबोधन में इस बात के संकेत दिए थे कि 20 अप्रैल से ग्रीन ज़ोन इलाकों में कुछ आवश्यक कार्य सशर्त शुरू किए जाने की परमीशन दी जाएगी ।