महिला टीआई ने लगाई फरियादी को फटकार, 100 बार आओ तो भी दर्ज नहीं होगी FIR

महिला टीआई ने लगाई फरियादी को फटकार, 100 बार आओ तो भी दर्ज नहीं होगी FIR

  •  
  • Publish Date - December 27, 2019 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

सागर, मध्यप्रदेश। मोतीनगर थाने की महिला टीआई संगीता सिंह का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। टीआई संगीता सिंह हमेशा से विवादों में रही हैं। वीडियो में टीआई एक महिला फरियादी की रिपोर्ट नहीं लिखने की बात कह रही है। 

 

पढ़ें- दलदल में फंसे हाथी ने तोड़ा दम, पिछले 4 दिनों से गिरा था, शव को बाहर निकाला गया

दरअसल मोतीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली फरयादी महिला शारदा विश्वकर्मा का आरोप है, कि थाने के पुलिसकर्मियों ने अकारण ही उसके बेटे के साथ मारपीट की है। इस बात की शिकायत शारदा ने सागर एसपी से की थी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ से FCI खरीदेगी 3,76,186 टन चावल, मिलरों से नए अनुबंध का आ…

सागर एसपी ने मोतीनगर थाने को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए निर्देशित किया था। लेकिन फरयादी महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसी संबध में फरयादी महिला टीआई संगीता सिंह से मिलने पहुंची थी। लेकिन टीआई ने फरियादी को फटकार लगाते हुए कहा कि 100 बार भी आओगी तब भी रिपोर्ट नही लिखेंगे। शारदा और टीआई के बीच हुई इस बात चीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में एसपी अमित सांघी ने जांच के आदेश दिए है।

पढ़ें- भूपेश सरकार की तारीफ में राहुल गांधी बोले- देश की अर्थव्यवस्था के स…

पटवारी को कॉलर पकड़कर खींचा