जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर सस्पेंड, 4 खाताधारकों की बड़ी रकम के गबन का आरोप | Women Branch Manager of District Cooperative Central Bank suspended Charge of embezzlement of large amount of 4 account holders

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर सस्पेंड, 4 खाताधारकों की बड़ी रकम के गबन का आरोप

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर सस्पेंड, 4 खाताधारकों की बड़ी रकम के गबन का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: July 5, 2020 5:02 am IST

बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर को बैंक खाते से रकम गबन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- राजधानी सहित प्रदेश के इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारि…

सीईओ श्रीकांत चंद्राकर ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित किया है।

ये भी पढ़ें-एमपी बोर्ड 10 वीं में इंदौर की महुआ को मिले 300 में से 299 अंक तो ज…

जिस बैंक में महिला कर्मचारी कार्यरत है, इस शाखा में 4 खातेदारों के बचत खाते से राशि गायब होने पर ये कार्रवाई की गई है। खातों से तकरीबन करीब 8 लाख रुपये खाते पार कर दिए गए हैं।

 
Flowers