जान बचाकर भागे पटवारी और RI, जमीन का सीमांकन करने आए राजस्व अमले पर महिलाओं और ग्रामीणों ने किया हमला

जान बचाकर भागे पटवारी और RI, जमीन का सीमांकन करने आए राजस्व अमले पर महिलाओं और ग्रामीणों ने किया हमला

  •  
  • Publish Date - July 25, 2020 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

टीकमगढ़: जिले के कैलपुरा गांव में राजस्व विभाग की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले के बाद पटवारी और आरआई को गांव से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मामले को लेकर पुलिस ने गांव के 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।

Read More: कोरोना वायरस से हुई कांग्रेस नेता की मौत, राजधानी में मिले 31 नए कोरोना मरीज

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम शनिवार को बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव में जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची थी। लेकिन यहां किसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पटवारी और आरआई पर हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश देखकर दोनों गांव से जान बचाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई कर रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में CRPF के 4 जवान पाए कोरोना पॉजिटिव, कराया गया अस्पताल में भर्ती