पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

पारिवारिक विवाद के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 26, 2020 / 04:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर के पंडरी गांव में तीन लोगों की मौत से मातम पसरा है। पारिवारिक विवाद के बाद मां ने अपनी दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी।

पढ़ें- मौसम खुलने से फिर बढ़ेगी ठंड, न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, तीन दिन बाद बारिश का अलर्ट जारी

घटना ग्राम पंचायत पंडरी में बीती रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुंए में कुदकर खुदकुशी कर ली । सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव कुएं में देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने के मुताबिक मृतिका का नाम हेमलता जायसवाल है और उसकी उम्र 30 साल थी ।

पढ़ें- पार्षद का चुनाव लड़ चुकी महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, 3 युवतियों स…

मृतिका की शादी गांव के ही मंजित जायसवाल से हुई थी। महिला ने अपने एक बेटे प्रितम और बेटी प्रियांशी दोनों को लेकर रात में ग्राम पंचायत के पास स्थित कुंए में कुद गई। रात होने के कारण किसी को इनका पता नहीं चला लेकिन जब सुबह ग्रामीणों ने कुंए के पास बच्चे की टोपी और महिला की साड़ी देखी को उन्हें शक हुआ और पास जाकर देखा तो कुंए में तीन लोगों की लाश पड़ी थी।

पढ़ें- माओवादियों की मांद में घुसकर मुंहतोड़ जवाब, नक्सली कैंप ध्वस्त, बंद…

हेमलता ने खुदकुशी क्यों की इसका तो पता नहीं चल सका है लेकिन पुलिस के प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद ही कारण सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवचेना शुरु कर दिया है वहीं गांव में एक साथ तीन लोगों की लाश निकलने से पूरे गांव में मातम पसर गया है