बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पाएगा वन विभाग या फिर दोहराएगी साल 2011 जैसी घटना

बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पाएगा वन विभाग या फिर दोहराएगी साल 2011 जैसी घटना

  •  
  • Publish Date - December 29, 2019 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़। राजनांदगांव से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मनगटा वन परिक्षेत्र में अब तक बाघ की लोकेशन नहीं मिल पाई है। वन विभाग की तमाम कोशिश के बाद भी बाघ की सही स्थिति का पता नहीं लग पा रहा है।

पढ़ें- दलदल में फंसे मादा हाथी की मौत का मामला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक को…

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, बिलासपुर जिले में बदला गया स्कूलों को …

वन विभाग लगातार लोकेशन पता करने के प्रयास में जुटा है। दुर्ग रेंज के सीसीएफ ने अलर्ट जारी कर दिया है। मनगटा के आसपास के गांवों में लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

पढ़ें- अमरकंटक, मैनपाट में बिछी बर्फ की चादर, 1 डिग्री बना है न्यूनतम तापम…

बता दें शुक्रवार रात मनगटा के वन चेतना केंद्र के आसपास बाघ को देखा गया था। बाघ का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें- 8 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट

राजनांदगांव में साल 2012 में बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने में वन विभाग नाकाम रहा। सप्ताह भर तक बाघिर गांव के पास भटकती रही लेकिन वन विभाग उसे पकड़ने में असफल रहा। हजारों की संख्या में गांव वालों ने बाघिन को पीट पीटकर मार डाला था।