क्या अब गरीबों की सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि का अधिकार भी छीन लेंगे? श्रद्धांजलि योजना का आबंटन बंद होने पर भड़के नवीन मार्कंडेय

क्या अब गरीबों की सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि का अधिकार भी छीन लेंगे? श्रद्धांजलि योजना का आबंटन बंद होने पर भड़के नवीन मार्कंडेय

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में रोजाना अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। पिछले दो दिन से मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता और पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय ने श्रद्धांजलि योजना के तहत दी जाने वाली राशि का आबंटन बंद किए जाने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

Read More: बस्तर संभाग को छोड़कर पूरे छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी

पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय ने ट्वीट कर पूछा है कि भूपेश बघेलजी कृपया बताने का कष्ट करेंगे कि “श्रद्धांजलि योजना” के तहत गरीबों की अंत्येष्टि हेतु दिए जाने वाले 2-2 हजार की राशि का पंचायतों को आबंटन क्यों बंद है? क्या अब गरीबों की सम्मानपूर्वक अंत्येष्टि का अधिकार भी छीन लेंगे?

Read More: परीक्षा हाल में घुसते ही छात्र बोला- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, सुनते ही प्राचार्य के उड़ गए होश, फिर…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 10521 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 122 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4899 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन 100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत, आज 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले

आज 10521 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 43 हजार 297 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90277 हो गई है।

Read More: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की कुलपतियों से चर्चा, परीक्षाओं का टाइम टेबल को लेकर कही ये बात