कौन मारेगा मरवाही का मैदान, छत्तीसगढ़ की एक सीट मरवाही पर भी कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

कौन मारेगा मरवाही का मैदान, छत्तीसगढ़ की एक सीट मरवाही पर भी कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

पेंड्रा । मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि आधा घंटे बाद से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और मौत, 1859 नये मामले

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के डा. केके ध्रुव व बीजेपी के डा. गंभीर सिंह के बीच है।

ये भी पढ़ें- वाइको ने प्रधानमंत्री से मछुआरों की नौकाओं को मुक्त कराने की अपील की

मरवाही में 1लाख 91 हजार चार मतदाता हैं। उपचुनाव में 77.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

 पेंड्रा के गुरुकुल स्कूल में मतगणना स्थल बनाया गया है। मतगणना 14 टेबलों में होगी।