कौन होगा बीजेपी से इस सीट पर उम्मीदवार?, जल्द हो सकती है घोषणा
कौन होगा बीजेपी से इस सीट पर उम्मीदवार?, जल्द हो सकती है घोषणा
विदिशा। रायसेन लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के चयन को लेकर आज दिल्ली में वर्तमान सांसद सुषमा स्वराज ने सारे पदाधिकारियों को तलब किया है। सूत्रों के मुताबिक किसी स्थानीय नेता को ही लोकसभा का प्रत्याशी बनाने पर सहमति बनी है।
ये भी पढ़ें: सर्चिंग के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़, चार जवान शहीद, दो घायल
सूत्रों की माने तो संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी इस बार अपना उम्मीदवार बनाएगी। वहीं इसके बाद से साधना सिंह की उम्मीदवारी लगभग खत्म सी मानी जा रही है। सषमा स्वराज ने दोपहर 3 बजे विदिशा, रायसेन देवास सीहोर के जिलाध्यक्षों और इसी संसदीय क्षेत्र के सारे विधायक को दिल्ली तलब किया गया है।
ये भी पढ़ें: कम्प्यूटर बाबा ने चुनाव लड़ने की जताई इच्छा, लाखों वोट से चुनाव जीतने का किया
जिसके बाद बुधवार रात ही पार्टी के इस संसदीय क्षेत्र के सारे एमएलए और पार्टी जिला अध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इन नामों की पैनल पर अपनी सहमति दे दी है। अब जल्द ही विदिशा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम के ऐलान हो सकता है।

Facebook



