एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग करने वाले भाजपाई तब कहां थे जब जीरम में 29 लोगों की मौत हो गई थीः सीएम भूपेश बघेल

एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग करने वाले भाजपाई तब कहां थे जब जीरम में 29 लोगों की मौत हो गई थीः सीएम भूपेश बघेल

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

बैकुंठपुरः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर देशभर के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। भाजपा नेताओं की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा है कि एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं, तब कहां थे जब जीरम घाटी में कांग्रेस के बड़े नेता, जवानों समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: दिन में दो बार मिल रही चाय, खीर और टमाटर सूप: दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि एक पत्थर पड़ने से राष्ट्रपति शासन की मांग करने वाले, तब कहां थे जब जीरम घाटी में कांग्रेस के बड़े नेता,जवानों समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी। उस दिन अपने पार्टी के नेताओं को इस्तीफा देने क्यों नहीं कहा? किस मुह से बात करते है भाजपाई?

Read More: किसान आंदोलन को फीका करने के लिए पंचायत चुनाव परिणामों का झूठा सहारा ले रही भाजपा: गहलोत

इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जब विधायक खरीदा तो लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई थी। चुनी हुई सरकार को गिराने पर लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई है। ऐसे समय में उन्हें लोकतंत्र की हत्या याद नहीं रहती।

Read More: सरकारी कर्मचारी जींस-टी शर्ट पहनकर ऑफिस न आएं, महिला कर्मचारियों पर भी लगी पांबदी, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया निर्देश