अति संवेदनशील क्षेत्रों की बदलती तस्वीर देखने मुख्यमंत्री जब निकल पड़े सड़क मार्ग से..50 किमी का सफर किया तय

अति संवेदनशील क्षेत्रों की बदलती तस्वीर देखने मुख्यमंत्री जब निकल पड़े सड़क मार्ग से..50 किमी का सफर किया तय

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। बस्तर संभाग के अति संवेदनशील क्षेत्रों में आज विकास की नई बयार बह रही है। अति संवेदनशील जिलों में से एक दंतेवाड़ा जिले की बदलती तस्वीर देखने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज करीब 50 किलोमीटर का रास्ता सड़क मार्ग से तय कर विभिन्न विकास कार्यों व नवाचार का जायजा लिया।

पढ़ें- गांधी, गोडसे को लेकर क्या है भाजपा की नीति? कांग्रे…

मुख्यमंत्री बघेल अपने 2 दिवसीय दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास के दौरान आज पहले दिन दंतेवाड़ा जिले के गीदम स्थित हेलीपेड से उतरकर हारम स्थित डेनेक्स (दन्तेवाड़ा नेक्स्ट) का शुभारंभ किया और रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री में महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे रेडीमेड वस्त्रों की सिलाई सहित फैक्ट्री में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

इसके उपरांत वे सड़क मार्ग से होते हुए ग्राम गामावाड़ा के देवगुड़ी में सौंदर्यीकरण एवं जीर्णाेंद्धार का शुभारंभ किया। उन्होंने वहां समाज प्रमुखों के साथ भोज में शामिल हुए।

पढ़ें- अवैध हथियार की फैक्ट्री में छापेमारी, 27 देसी पिस्टल और 2 जिंदा कार..

इसके बाद वे सड़क मार्ग से वे पातररास पहुंचे जहां सर्व छत्तीसगढ़िया समाज एकता परिसर का शिलान्यास किया। बघेल पातररास के उपरांत जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा में शामिल हुए।