मध्यप्रदेश में इस तारीख से होगी गेहूं खरीदी, किसानों को SMS के जरिए बताई जाएगी डिटेल

मध्यप्रदेश में इस तारीख से होगी गेहूं खरीदी, किसानों को SMS के जरिए बताई जाएगी डिटेल

  •  
  • Publish Date - April 12, 2020 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू होगी। प्रदेश में किसानों से गेहूं की खरीदी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीदी के लिए किसानों को SMS भेजे जाएंगे ।

ये भी पढ़ें- बाजारों से गायब है रसीला आम, लॉकडाउन और मौसम की मार से फसल हुई बेदम

किसानों को SMS के जरिए गेहूं खरीदी की तारीख और समय बताया जाएगा । कोरोना वायरस का संक्रमण को देखते हुए सीमित किसान मंडी बुलाए जाएंगे। वहीं प्रशासन ने व्यवस्था दी है कि व्यापारी सीधे किसानों से समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बेखौफ कर रहा था धंधा, घर में दबिश देकर पुलिस ने 4 लाख स…

इससे पहले गेहूं खरीदी की तैयारियों को लेकर सरकार ने जिला मुख्यालयों पर बारदाना पहुंचाना शुरू किया था। हालांकि लॉकडाउन के चलते पूरे प्रदेश में एक साथ गेहूं खरीदी की जाएगी या फिर कुछ जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी, इस संभव में जानकारी फिलहाल नहीं दी गई। एक अनुमान के अनुसार इस बार 100 लाख टन गेहूं की खरीदी हो सकती है। पिछले साल 70 लाख टन गेहूं की खरीदी हुई थी।