मुझे जो कहना होता है डंके की चोट पर कहता हूं : सचिन पायलट, सिंधिया से मुलाकात पर कही ये बात

मुझे जो कहना होता है डंके की चोट पर कहता हूं : सचिन पायलट, सिंधिया से मुलाकात पर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

ग्वलायिर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। चंबल की सभाओं में ज्योतिरादित्य का नाम नहीं लिए जाने पर सचिन पायलट ने कहा कि मैं सिद्धांतों,रीति- नीति और विकास की राजनीति करता हूं। मुझे जो कहना होता है डंके की चोट पर कहता हूं। जो नहीं कहता मैं जानता हूं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, मानहानि के मामले में अदालत मे…

सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कहा कि हर व्यक्ति स्वतंत्र होता है अपना निर्णय लेने के लिए, सिंधिया अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और मैं अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- कला में संवेदनशीलता पैदा करने की ताकत है : शबाना

सचिन पायलट ने कहा कि ये जनता तय करेगी कि आखिर किसे जिताना है। बता दें कि कल मंगलवार को सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया की एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस सवाल पर पयालट ने कहा कि मैं तो सबसे मिलता हूं।