मिशन दिल्ली से क्या निकला? राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर कयासों का बाजार गर्म

मिशन दिल्ली से क्या निकला? राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर कयासों का बाजार गर्म

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

रायपुरः आज हम बात करेंगे..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मिशन दिल्ली की। दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री की 3 केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं से मुलाकात हुई। ऐसे में जब इसी महीने छत्तीसगढ़ में बजट पेश होना है, तो सीएम भूपेश बघेल का केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दूसरी ओर राहुल गांधी से करीब दो घंटे की चर्चा पर भी कयासों का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मिशन दिल्ली से क्या हासिल हुआ?

Read More: दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, कहा- छत्तीसगढ़ को नहीं मिली 40 लाख मीट्रिक टन चावल उठाव की अनुमति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय दिल्ली दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। बघेल ने तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की है इन मुलाकातों की सफलता से बीजेपी के नेता भी हैरान हैं। बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की..इसके बाद पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली की हवाई सेवा को अनुमति दे दी साथ ही रायपुर में कार्गो सुविधा देने पर भी सहमति जताई है। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क संबंधित कई प्रस्ताव रखे। गडकरी ने उस पर तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया और भारतमाला योजना में छत्तीसगढ़ के 3 राजमार्ग शामिल करने की मंजूरी दी है।

Read More: ‘कश्मीर की आजादी तक हर जगह अपनी आवाज उठाऊंगा’, सामने आया पाक पीएम इमरान खान का बड़ा बयान

सीएम ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर थ्ब्प् में छत्तीसगढ़ का चावल कोटा बढ़ाए जाने की मांग की है। दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पार्टी नेता राहुल गांधी से भी मिले। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे चर्चा की। मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक सीएम की राहुल गांधी से मुलाकात का विषय असम चुनाव और प्रदेश की राजनीतिक स्थिति है।

Read More: मेडिकल छात्रों के लिए सीएम शिवराज की पहल, ‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना’ शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना MP

हाल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इनकी खूब चर्चा हो रही है। इन चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया तीन दिवसीय रायपुर दौरे पर है। इसे लेकर भी कयासों का दौर जारी है। इधर भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे पर भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी में सब कुछ ठीक नही चल रहा है इसलिए सीएम को दिल्ली दौड़ लगानी पड़ रही है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री गोयल से की मुलाकात, किसानों के हित में FCI में 40 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदी की रखी मांग

पुनिया के रायपुर आगमने के साथ ही कांग्रेस में एक बार फिर निगम-मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। पुनिया अपने दौरे में सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ चर्चा भी करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि पुनिया की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव भी पारित करेगी। अब देखना होगा नेताओं के दिल्ली दौरे के बाद निगम मंडलों में नियुक्तियां होती हैं या फिर कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान के कारण ये मसला और आगे खींचता है?

Read More: अमेरिका में पत्नी को प्रताड़ित करने वाले पति का वीजा निरस्त करने राज्य महिला आयोग US दूतावास को लिखेगा पत्र