लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत- ज्योतिरादित्य सिंधिया

लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत- ज्योतिरादित्य सिंधिया

  •  
  • Publish Date - March 20, 2020 / 04:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिए आज माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले का स्वागत करता हूं।

पढ़ें- आज की तारीख में कांग्रेस के पास बहुमत नहीं, धन के बल पर सत्ता में आ…

बता दें उच्चतम न्यायालय ने शिवराज सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश सरकार को फ्लोर टेस्ट करने के आदेश दिए है। दोपहर दो बजे सदन में सरकार को विश्वास मत हासिल करने के लिए बहुमत साबित करना होगा।

पढ़ें- आज दिन के 2 बजे होगा फ्लोर टेस्ट, कांग्रेस सरकार रहेगी या जाएगी-कुछ घंटों में हो जाएगा तय

इस बीच कई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कांग्रेस नेत दिग्विजय सिंह ने तो साफ-साफ कह दिया है कि आज की तारीख में सरकार के पास बहुमत नहीं है। भाजपा धन के बल पर सत्ता में आना चाहती है।