बैतूल, मध्यप्रदेश। बैतूल में महेश पुण्डे नामक युवक अपने शादी को यादगार बनाने गमले में शादी कार्ड प्रिंट करवाकर लोगों को आमंत्रित किया। युवक का कहना है कि उनकी शादी 15 जून को तय हुई है और वो लोगों को पौधारोपण से सामाजिक धार्मिक रूप से जोड़ने गमले में शादी कार्ड प्रिंट कराया।
पढ़ें- चूहे को चिन्दी मिल जाती है तो…., कैलाश विजयवर्गीय ने ऑडियो क्लिप .
जिससे कि लोगों को उनकी शादी हमेशा याद रहे और हरियाली के रूप में उनके घरों का शोभा बढ़ाए। कार्ड बनाने वाले मां शारदा सहायता समिति ने
बताया इस शादी कार्ड को बनाने में एक माह लगे है जो काफी अनोखा है।
पढ़ें- सीएम शिवराज के वायरल ऑडियो पर विवेक तन्खा का तंज, ट्वीट कर दागे तीन…
वहीं कार्ड पाने वालों का कहना कि पहली बार ऐसा ग्रीन कार्ड देखने को मिला है।लोग अपनी शादी में महंगी-महंगी कार्ड छपवाते है और समय बाद रद्दी में फेंक देते है। लेकिन ये कार्ड पर्यावरण के अनुकूल है और बहुत अच्छी पहल है।