मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन शहरों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, आगामी 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन शहरों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - August 9, 2020 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: लगातार बदल रहे मौसम के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में पिछले, दो तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के भी कई संभागों और जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों में आगामी 24 घंटे के भीतर बारिश हो सकती है।

Read More: सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 6 मजदूरों की मौत, मची अफरातफरी

इन जिलो में हो सकती है मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर. बलरामपुर, बिलासपुर रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धममरी, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Read More: लॉक डाउन के बावजूद 320 रुपये प्रतिलीटर में बेच रहा था दूध, राजधानी में इस डेयरी फॉर्म को किया गया सील

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, सागर, रीवा, चंबल, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिड, शिवपुरी, अनूपपुर, उमरिया सिवनी, बालाघाट, दमोह, सीहोर, हरदा और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में 25 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से बनेगा स्मारक और संग्रहालय