बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

  •  
  • Publish Date - April 26, 2020 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: एक ओर जहां पूरा देश लॉक डाउन के चलते घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम की मार अब लोगों पर पड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले के बागबाहरा इलाके में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। हालांकि हल्की बारिश से लोगों को ​थोड़ी राहत मिली है।

Read More: मध्यप्रदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, सीएम शिवराज पीएम मोदी से कर सकते हैं मांग, सोमवार को मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्री

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आगमा 24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जशपुर, बलरामपुर, बालोद, नारायणपुर, कोंडागांव, जगदलपुर और कांकेर में आगामी 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।

Read More: फसल बेंचने में किसानों को राहत देगी सरकार, चना और सरसों की खरीदी के लिए फिर से जारी होंगे आदेश