भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घण्टे का अलर्ट

भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने जारी किया 48 घण्टे का अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 30, 2019 / 10:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के 26 जिलों में पिछले दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है, करीब 24 घंटे कई शहरों में बारिश हो रही है। राजधानी सहति कई जिलों में नदी नाले उफान पर है। मध्यप्रदेश में प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायसेन सहित कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें- आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में 4 महिलाओं की मौत, सास-बहू …

राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई । तेज हवा के साथ बारिश होने से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया। कई जगहों पर पेड़ गिरने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। रायसेन में पिछले 24 घंटे तेज बारिश में पूरा शहर बाढ़ में डूबा नजर आया । तेज बारिश में नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। नगरपालिका के सामने 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया । इस दौरान लोगों को सड़क पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।झमाझम बारिश बारिश से स्थानीय महामाया चौक पर जलभराब से हालात बिगड़ गए। पगणेश्वर पुल पर पानी आने से रायसेन-विदिशा मार्ग बंद हो गया है।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में स्कूल आते हैं शिक्षक, छात्रों की पढ़ाई और भविष्य दो…

 मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, टीकमगढ़, सागर, दमोह, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाहजहांपुर, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, छतरपुर, झाबुआ शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।