रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी इलाकों सहित रायपुर, बिलासपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि इससे पहले मौसम विभाग के दावे फेल साबित हुए हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी थी, लेकिन बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में अब तक सिस्टम सक्रिय नहीं हुआ है, जबकि प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इसी के चलते कई हिस्सों में बारिश की छीटें पड़े हैं। लेकिन बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय हो गया है और आगामी कुछ दिनों के भीतर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सहित बस्तर, रायपुर और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि तीन जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं।