स्कूली छात्रों से भरी वेन पलटी, तालाब में गिरती तो हो सकता था बड़ा हादसा, 7 बच्चे घायल

स्कूली छात्रों से भरी वेन पलटी, तालाब में गिरती तो हो सकता था बड़ा हादसा, 7 बच्चे घायल

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

सागर। जिले के नरयावली कस्बे में रविवार सुबह एक स्कूल वेन पलट गई, जिसमें सात बच्चे घायल हो गए, घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज गया है, गनीमत रही कि पलटी हुई वेन तालाब के घाट पर थम गई,वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें- CAA-NRC पर मोदी-ममता के बीच हुई लंबी चर्चा, मीडिया से बात करते हुए …

सागर के नरयावली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चे युवा दिवस पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने हीरापुर गए हुए थे, लौटते समय स्कूल वेन नरयावली के तालाब के पास पलट गई और तालाब के घाट तक घिसट गई। स्थानीय निवासियों ने तुरंत वेन से बच्चों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- CAA-NRC के​ खिलाफ छत्तीसगढ़ ​सहित सभी कांग्रेस शासित राज्यों की सरक…

ग्रामीण अमर सिंह और छात्रा आंचल ने बताया कि तालाब किनारे की सड़क पर रेत में वेन स्लिप हो गयी और तालाब के घाट तक घिसट गई। गनीमत रही कि एक बड़ी घटना छोटी चोटों में तब्दील हो गयी,ग्रामीणों ने तालाब की दीवाल की ऊँचाई बढ़ाने की मांग की है।