अगले तीन दिन तक शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, मेन राइजिंग लाइन फूटने से सप्लाई ठप्प

अगले तीन दिन तक शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, मेन राइजिंग लाइन फूटने से सप्लाई ठप्प

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जगलपुर में जहां एक ओर लगातार कोरोना मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर एक और चिंताजनक खबर सामने आई है। दरअसल निगम की पानी सप्लाई की मेन राइजिंग लाइन फूटने से आगामी तीन दिनों तक शहर में पानी की सप्लाई ठप्प रहेगी। हालांकि निगम की टीम पाइप लाइन सुधारने में जुटी हुई है।

Read More: क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ युवक, मची अफरातफरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारी बाजनामठ में बिजली में आई खराबी को दूर करने में लगे हुए थे। इसी दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते रमनगरा वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मेन राइजिंग लाईन फूट गया। पाइप लाइन फूटने के चलते आगामी ​तीन दिनों तक शहर में पानी की सप्लाई ठप्प रहेगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने सभी विकासखण्डों को दिए 10-10 लाख रुपए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए 14.60 करोड़ रुपए जारी