रामायण और धार्मिक कथाएं देखते हुए कोरोना से जंग जीतेंगे मरीज, कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा प्रसारण

रामायण और धार्मिक कथाएं देखते हुए कोरोना से जंग जीतेंगे मरीज, कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा प्रसारण

  •  
  • Publish Date - April 25, 2021 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपालः इंदौर राधा स्वामी सत्संग के बाद अब भोपाल में भी एक हजार बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। यह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयार हो रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की पहल पर और कुछ संस्थाओं के सहयोग से कोविड सेंटर बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसको तैयार होने में एक हफ्ते का समय लगेगा।

Read More: मरीजों का सुगमता से हो इलाज और अस्पतालों में आगजनी की घटना को रोकने के लिए हो पुख्ता प्रबंधः सीएम बघेल

इस कोविड केयर सेंटर में इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की जा रही है। सेंटर पर 35 से 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखे जाएंगे। यहां डॉक्टरों का एक पैनल तैयार किया जा रहा है। इसमें मरीजों को सरकारी दवा के साथ आयुर्वेदिक इलाज भी मिलेगा और योग कराया जाएगा। इसके साथ टेलीविजन के जरिए रामायण और धार्मिक कथाओं का प्रसारण होगा। ताकि मरीज को अवसाद में जाने से रोका जाए।

Read More: सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक इन सेवाओं को मिली छूट, छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बढ़ाया गया लॉकडाउन