तीन महिला सहित चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है मामला

तीन महिला सहित चार पूर्व सरपंचों के खिलाफ जारी हुआ वारंट, जानिए क्या है मामला

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 01:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

अशोकनगर: विहित प्राधिकारी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बी.एस.जाटव द्वारा म.प्र.पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 एवं 92 के तहत कार्रवाई करते हुए 04 पूर्व सरपंचों के विरूद्ध जमानती वारंट जारी कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रेषित किये गये है।

Read More: कहीं नहीं पहुंचा कुकर, तो किसी स्कूल को मिला कम बर्तन, जानिए 1 करोड़ के बर्तन घोटाले की डिटेल

जारी जमानती वारंट अनुसार ग्राम पंचायत बम्‍मनखिरिया थाना मुंगावली के पूर्व सरपंच राजकुमारी बाई ,ग्राम पंचायत मढ़ी कानूनगों थाना शाढौरा के पूर्व सरपंच सावित्री बाई, ग्राम पंचायत गोधन थाना चंदेरी के पूर्व सरपंच कमलेश बाई तथा ग्राम पंचायत पोरूखेडी थाना नईसराय के पूर्व सरपंच शिवसिंह रघुवंशी के विरूद्ध जमानती वारंट आदेश जारी किये गये है।

Read More: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की पाकिस्तानी हमशक्ल! तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखे

साथ ही निर्देशित किया गया है कि 05 हजार रुपए का बंद पत्र पेश करे या इस न्‍यायालय में 10 मार्च 2021 तक उपस्थित होकर अपना जबाव प्रस्‍तुत करें। अन्‍यथा की स्थिति में सिविल जेल की कार्रवाई की जायेगी।

Read More: रेल यात्रियों को ​बड़ी राहत, अब मोबाईल ऐप से बुक कर सकेंगे जनरल टिकट …देखिए कैसे?