खराब मौसम के चलते नागपुर डायवर्ट किया गया एयर इंडिया का विमान, कहीं हो रही बारिश, तो कहीं शीतलहर से लोग हलाकान

खराब मौसम के चलते नागपुर डायवर्ट किया गया एयर इंडिया का विमान, कहीं हो रही बारिश, तो कहीं शीतलहर से लोग हलाकान

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 04:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: मौसम में हुए बदलाव के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। बेमौसम बरसात के बाद प्रदेश में ठंड और कोहरे की एक बार फिर वापसी हुइ है। कोहरे के चलते रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पर आज भी लो विजिबिलिटी रही, जिसके चलते एयर इंडिया की दिल्ली-रायपुर फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी 1200 मीटर होनी चाहिए, अभी 900 मीटर है।

Read More: सीएम बघेल स्वतंत्रता सेनानी महादेव प्रसाद पाण्डेय की अंत्येष्टि में शामिल होंगे, मुख्यमंत्री का संशोधित दौरा.. देखिए

वहीं, दूसरी ओर खबर मिल रही है कि बस्तर में अभी भी मौसम की मार जारी है। आज सुबह से बस्तर के जगदलपुर सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है साथ ही घना कोहरा छाया हुआ है।

Read More: अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन: PCC चीफ मोहन मरकाम, कलेक्टर PS एल्मा और बस्तर IG पी सुंदरराज ने लगाई शांति की दौड़

बात छत्तीसगढ़ के सबसे ठंडे इलाकों मे से एक पेंड्रा रोड की करें तो, वहां तीन दिन बाद आज लोगों को धूप देखने को मिला है। लेकिन ठंड का कहर लगातार जारी है। पेंड्रा में तापमान पेंड्रा में तापमान 6 डिग्री और अमरकंटक में 8 डिग्री तापमान दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के बाद अब लोग शीतलहर से हलाकान हैं।

Read More: सैनिक ने शहर में की अंधाधुंध फायरिंग, 20 लोगों की मौत 14 घायल