Virat Kohli Dance Video

इस फिल्म में ‘आइटम सांग’ करते नजर आएंगे Virat Kohli! डांस मूव्स सीखते हुए वायरल हो रहा वीडियो

इस फिल्म में 'आइटम सांग' करते नजर आएंगे Virat Kohli, डांस मूव्स सीखते हुए वायरल हो रहा वीडियो

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 05:55 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 5:51 pm IST

नई दिल्ली। Virat Kohli Dance Video : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का हर कोई फैन है। विराट कोहली इन दिनों आईपीएल 2023 में व्यस्त है। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोहली डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं।

Read More : Kalsarp Yoga: बनने वाला है सबसे अशुभ ‘कालसर्प योग’, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़, रहें सतर्क

IPL सीजन के इस वीडियो में कोहली प्रैक्टिस के दौरान डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। विराट कोहली के इस वीडियो बैकग्राउंड में फिल्मी गाना ‘हम पे ये किसने हरा रंग डाला’ भी बज रहा है। विराट कोहली के डांस मूव्स इस गाने पर एकदम ठीक बैठ रहे हैं।

Read More : School Closed: प्रदेश के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का आदेश, कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

इस वीडियो के वायरल होते ही फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने वीडियो शेयर कर लिखा- कोहली के डांस स्किल से बेहद इम्प्रेस हूं। इसके साथ ही KRK ने कोहली को ट्वीट के जरिए अपनी फिल्म ‘देशद्रोही-2’ में आइटम डांस का ऑफर भी दे दिया।

Read More : डर के मारे कांप रहे हैं केजरीवाल..! भाजपा ने दी ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ की चुनौती

Virat Kohli Dance Video : बता दें ‘बिग बॉस’ शो का हिस्सा रहे KRK ने 2008 में फिल्म ‘देशद्रोही’ और 2014 में ‘एक विलेन’ में काम किया। कोहली हाल ही में KKR के खिलाफ मैच के बाद शाहरुख खान से ‘झूमे जो पठान’ गाने पर स्टेप सीखते दिखे थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers