इंदौर: पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लॉकडाउन और कोरोना को लेकर फर्जी खबरें भी तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है, जहां IBC24 खबरों का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है। इस वायरल स्क्रीनशॉट में बताया जा रहा है कि ‘इंदौर में 7 दिन तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।’ जबकि ये खबर की तीन से चार माह पुरानी है। वर्तमान में IBC24 में ऐसी कोई भी खबर प्रसारित नहीं की गई है। पुरानी खबरों का वायरल कर चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि फर्जी खबर वायरल करना अपराध है, ऐसा करने से बचें।
Read More: इस राज्य में कल से नहीं होगा लॉकडाउन, संभाग आयुक्त ने ऐसी खबरों को सिर्फ अफवाह बताया