सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्वास्थ्य विभाग का फर्जी चयन और पदस्थापना आदेश, कहीं आप भी तो नहीं आ गए झांसे में

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्वास्थ्य विभाग का फर्जी चयन और पदस्थापना आदेश, कहीं आप भी तो नहीं आ गए झांसे में

  •  
  • Publish Date - July 25, 2019 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आदेश वायरल होने का मामला सामने आया है। खबर है कि बीते दिनों अज्ञात लोगों ने सोशल मीडिया स्वास्थ्य विभाग में चपरासी का फर्जी चयन और पदस्थापना का आदेश वायरल कर दिया था। जारी आदेश में 18 कर्मचारियों का नाम शामिल था। फिलहाल मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

Read More: रेत माफिया ने भाजपा विधायक को फोन पर दी जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग में चपरासी चयन की फर्जी सूची वायरल कर दी थी। इस वायरल सूची में कर्मचा​रियों के पदस्थापना की भी जानकारी दी गई थी। मामले का खुलास तब हुआ जब लोग इस आदेश का लेकर ज्वाइनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग पहुंचे।

Read More: जब मंत्री पहुंच गए सड़क किनारे सब्जियां खरीदने, सेल्फी लेने लग गई होड़