रेल पटरियों की चोरी कर फैक्ट्रियों में खपाने वाले मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, कहा- 4 करोड़ में हुई थी डील

रेल पटरियों की चोरी कर फैक्ट्रियों में खपाने वाले मास्टर माइंड का बड़ा खुलासा, कहा- 4 करोड़ में हुई थी डील

  •  
  • Publish Date - January 31, 2020 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर: देश में रेलवे पटरियों की चोरी करने वाले गैंग के शातिर मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। विनोद मराठा ने आरपीएफ के अधिकारियों को बताया कि बालाघाट और जबलपुर के बीच बिछ रही बड़ी लाइन की 9 हजार मीटर पटरियों को चोरी कर रायपुर के सिलतरा स्थित दो फैक्ट्रियों को बेचा गया था। विनोद ने फैक्ट्रियों से पटरियों की डील 4 करोड़ रुपए में की थी। वहीं, विनोद ने यह भी बताया कि चोरी की पटरियों को फैक्ट्री में पानी की ​टंकियों में छिपाया गया था। फिलहाल आरपीएफ की टीम आरोपी विनोद मराठा से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि आरोपी कई और बड़े खुलासे कर सकता है।

Read More: दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने लगाया भाजपा पर देश को बॉटने का आरोप, इन मुद्दों पर भी रखी अपनी बेबाक राय

मिली जानकारी के अनुसार शातिर मास्टरमाइंड विनोद मराठा ने 9 हजार मीटर रेल पटरियों की चोरी कर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड को बेचा था। बता दें कि बीते दिनो आरपीएफ की टीम ने फैक्ट्रियों में दबिश देकर लगभग 4 करोड़ रुपए की रेल पटरियां बरामद की थी। इस दौरान पुलिस ने रेल पटरियों की चोरी करने वाले मास्टरमाइंड विनोद मराठा को भी धर दबोचा था।

Read More: हाथी प्रभावित मतदान केंद्र पहुंची कलेक्टर, सभी ग्राम पंचायतों को 25—25 बड़े टार्च और सेफ्टी जैकेट देने के निर्देश

गौरतलब है कि रेलवे विनोद माराठा और उसके गिरोह से तंग आ चुकी थी। इसके बाद रेलवे ने 4 प्रमुख शहरों नागपुर, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के आरपीएफ के जवानों की टीम को विनोद मराठा की तलाश में लगाया था। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी विनोद मराठा को धर दबोचा था।

Read More: दिल्ली दौरे पर रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, केंद्रीय बजट को लेकर कहा- अर्थव्यवस्था की हालत को देखने के बाद क्या उम्मीद करें?