आगर मालवा । जिले में राजस्थान से मध्यप्रदेश की सीमा में टिड्डियों के दल ने प्रवेश किया है। टिड्डियों के दल देखते ही देखते विकराल रूप लेता जा रहा है, जिले के सुसनेर, नलखेड़ा के कई गांवों में टिड्डी दल ने कोहराम मचा रखा है, लॉक डाउन की मार झेल रहा किसान एक बार फिर प्रकृति के आगे बेबस हो कर खेतों में दौड़ लगा रहा है।
ये भी पढ़ें- मुरैना में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कुल मरीजों की संख्या 36
टिड्डियों का दल संतरा के बगीचों, खेतों और पेड़ों पर मंडरा रहा है। टिड्डियों के दल ने किसानों की मेहनत से उगाई फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। लॉकडाउन में जबकि मार्केट बंद है और कीटनाशकों की उपलब्धता भी नहीं है,ऐसे में किसानों की समस्या और बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने रेलवे का मेगा प्लान, ‘कार्गो फैसिलेशन यूनिट’ का पायलेट
ग्रामीण आवाज करके, खेतों में दौड़ लगाकर टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। किसान टिड्डियों को भगाने के लिए थालियां भी बजा रहे हैं, नलखेड़ा के गुदरावन में टिड्डियों को भगाने के लिए डीजे बजाया जा रहा है । ग्रामीण हर तरह से प्रयास कर इस प्रकोप से बचने की जुगत लगा रहे हैं। बता दें कि कृषि विभाग ने 2 दिनों पहले ही किसानों से सावधान रहने की अपील की थी, और कुछ एडवाइजरी जारी कर टिड्डियों के दल का प्रवेश होने की सूचना दी थी।